सनी देओल की फिल्म से मिली पहचान, विवादों में रही लव लाइफ, 17 साल बड़े डायरेक्टर संग रचाई शादी, अब है गुमनाम

90 के दशक की वो एक्ट्रेस जिसने करियर की शुरुआत में ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट के दम पर लोगों को दीवाना बना दिया था. अपने दौर में वह इंडस्ट्री की सबसे बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब भी हुईं. बेहद कम समय में वह लोगों और मेकर्स की पसंद भी बन गई थीं. बावजूद इसके वह सालों से इंडस्ट्री से दूर कहीं गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

19 साल की उम्र में ही खुद से 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी रचाने वाली वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस सोनम बख्तावर खान हैं. वो एक्ट्रेस जो इंडस्ट्री को अलविदा कह सालों से पर्दे से दूर गुमनाम जिंदगी बिता रही हैं. साल 1989 में फिल्म ‘त्रिदेव’ में सनी देओल और माधुरी दीक्षित की फिल्म से सोनम लाइमलाइट में आईं 80-90 के दौर में उन्होंने खूब काम किया. महज 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड की ऊंचाइयों को छू लिया और कम उम्र में ही शादी भी रचा ली. शादी के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से ऐसी गायब हुईं कि फिर नजर नहीं आई.

करियर के पीक पर रचाई शादी
करियर के पीक पर एक्ट्रेस का नाम डॉन अबु सलेम के साथ जोड़ा गया था. अंडरवर्ल्ड से दूर रहने और इंडस्ट्री में अपनी इमेज को साफ सुथरी रखने के लिए सोनम ने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी सफल फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजीव राय संग शादी कर रचा ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम और राजीव ‘त्रिदेव’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे को डेट करने लगे थे.

शादी करते ही इंडस्ट्री से हुई दूर
90 के दौर में सोनम को बिकिनी गर्ल के नाम से पहचाना जाता था. सोनम से शादी करने के बाद उनके पति यानी डायरेक्टर राजीव को भी अंडरवर्ल्ड का डर सताने लगा. उन्हें धमकियां मिलने लग गई थीं. कहा तो ये भी जाता है कि अबु सलेम ने राजीव पर हमला तक करा दिया था. इस बात से दोनों पति-पत्नी इतने डर गए थे कि रातों- रात देश छोड़ने का मन बना लिया और अपने परिवार के साथ अलग- अलग देशों में गुजारा करते रहे.

विवादों भरी रही लव लाइफ
कहा जाता है कि दोनों इंडिया छोड़कर पहले लॉस एंजेलिस और फिर स्विट्जरलैंड शिफ्ट हो गए थे. लेकिन 15 साल तक चली शादी के बाद राजीव और सोनम की राहे जुदा हो गईं. दोनों का तलाक हो गया इसकी वजह भी सोनम का अंडरवर्ल्ड से रिश्ता बताया गया था. प्रोफेशनल लाइफ सोनम की जितनी सक्सेस रही उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही.

बता दें कि सोनम खान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से की थी. अपने करियर में उन्होंने त्रिदेव, मिट्टी और सोना, अजूबा, आखिरी गुलाम जैसी कई फिल्मों में काम किया. 30 साल बाद वह फिर बड़े पर्दे पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम खान ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी काम करना पसंद करेंगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *