सचिन को जिस काम को करने में लगा एक साल का वक्‍त… विराट ने उसे 10 दिन में कर दिखाया, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर से कहां हुई थी चूक?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल यादगार रहा. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इतिहास रच दिया. वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक ठोका. विराट वनडे इंटरनेशनल में शतकों का अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए थे. विराट अब सचिन से आगे निकल गए हैं. सचिन को जहां 48 से 49 वनडे शतक पर पहुंचने में एक साल का लंबा वक्त लग गया था वहीं विराट कोहली को 49 से 50 शतक पर पहुंचने में महज 10 दिन लगे.

विराट ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 113 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली. उन्होंने इसी विश्व कप में 10 दिन पहले वनडे करियर का 49वां शतक ठोका था. विराट ने 5 नवंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नााबद 101 रन की पारी खेली थी. दाएं हाथ के इस अनुभवी बैटर ने 15 नवंबर 2023 को अपना 50वां शतक ठोककर विश्व कीर्तिमान कायम किया.

सचिन ने 2012 में जड़ा था 49वां शतक
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे में अपना 48वां शतक 2011 के विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को लगाया था. सचिन ने अपना 49वां वनडे शतक बांग्लादेश के खिलाफ साल 2012 में 16 मार्च को जड़ा था. इस तरह मास्टर ब्लास्टर को 48 से 49 शतक पर पहुंचने में 365 से ज्यादा दिन लग गए थे. सचिन ने कई इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 100वां शतक है. मास्टर ब्लास्टर का कहना था कि जब चारों ओर मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के बारे में जिक्र होने लगा तो यह बात कहीं ना कहीं मेरे दिमाग में भी घूमने लगी. शायद इसी वजह से 49वां शतक जड़ने में उन्हें लंबा वक्त लग गया.

विराट कोहली 700 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बने
विराट कोहली किसी एक वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. विराट ने विश्व कप 2023 की 10 पारियों में 711 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 शतक जड़े जबकि 5 फिफ्टी भी उनके नाम है. इससे पहले विश्व कप के सिंगल एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान सचिन के नाम था. सचिन ने 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे जो अभी तक का सर्वाधिक था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *