संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच चल रही है. इस दौरान कई जानकारियां सामने आ रही हैं. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद में कूदने वाले युवकों ने जिन स्मोक केन का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए किया था वो चीन में बने हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्मोक केन पर चेतावनी और निर्देश चीनी भाषा (मंदारिन) में लिखी हुई है.
दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले में जो एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की है, उसमें भी कहा गया है कि हर स्मोक केन पर चेतावनी और निर्देश लिखे हुए हैं, लेकिन यह चीनी भाषा में है. पुलिस ने एफआईआर में स्मोक केन को 1- 5 तक का नंबर दिया है. सभी केन पर चेतावनी और निर्देश लिखे हुए हैं.
बंद स्थान पर चलाने की मनाही
चीन में निर्मित स्मोक केन पर अंकित एक निर्देश में केवल पर्यवेक्षण (observation)
के काम में उपयोग के लिए लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि संसद भवन के अंदर चलाए गए स्मोक केन से माननीय सांसदों की जान को खतरा हो सकता था. क्योंकि इन स्मोक केन पर स्पष्ट रूप से चेतावनी लिखी हुई है कि इनको कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान में न चलाएं.
चलाने का तरीका भी बताया
मुंबई से खरीदे इन स्मोक केन पर इन्हें चलाने का तरीका भी बताया गया है. चलाते समय सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि चलाते समय हमेशा चश्मा और दस्ताने पहनें. यह भी बताया गया है कि पहले केन के ऊपर लगी सुरक्षात्मक टोपी हटाएं और चलाने के बाद दूर हट जाएं.