केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र को लेकर बुधवार शाम एजेंडे की एक ‘अस्थायी सूची’ जारी की जारी की है. इस एजेंडे में संसद के 75 साल की यात्रा पर चर्चा के साथ-साथ चार बिल भी रखे गए हैं. हालांकि यह अस्थायी सूची है और इसमें कुछ और बिल भी जोड़े जा सकते हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 और प्रेस एवं आवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इन्हें 3 अगस्त को राज्यसभा में पारित किया गया था. इसके अलावा डाकघर विधेयक, 2023 और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पर राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. ये दोनों विधेयक राज्यसभा में 10 अगस्त पेश किए गए थे.
संसदीय बुलेटिन के अनुसार, ‘संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को राज्यसभा में ‘संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा- उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख” पर चर्चा होगी. इसके अलावा आजादी के अमृत काल पर भी चर्चा होगी, वहीं चंद्रयान-3 मिशन और जी20 शिखर सम्मेलन पर प्रस्ताव लाया जाएगा.’