साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज की वापसी हो सकती है. टीम के गेंदबाज विल ओ’रूर्के के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज नील वैगनर को टीम में वापसी करा सकती है. टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली थी. सीरीज में 0-1 से न्यूजीलैंड की टीम पीछे हो चुकी है और आखिरी मैच जीतकर उसके पास घर पर शर्मसार होने से बचने का मौका होगा.
मेजबान टीम को रविवार को दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में 172 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान टिम साउथी ने कहा कि वैगनर के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट लेने वाले वैगनर ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.