श्रीलंका ने बारिश से बाधित अपने आखिरी सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया, जहां 17 सितंबर को उसकी टक्कर भारत से होगी. इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के बराबर 252 रन ही बनाए. इसके बावजूद वो 2 विकेट से मैच भी जीता और एशिया कप के फाइनल में भी पहुंचा. जब दोनों टीमों का स्कोर एक बराबर था तो मैच टाई क्यों नहीं हुआ? क्यों सुपर ओवर का सहारा नहीं लिया गया? कैसे श्रीलंका जीता और फाइनल का टिकट कटाया. ये सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में होगा तो आपके हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा. हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के बराबर 252 रन बनाने के बावजूद कैसे श्रीलंका को विजेता घोषित किया गया?
बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में हुआ सुपर-4 राउंड का ये मुकाबला बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ. ये मुकाबला करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसी वजह से पांच-पांच ओवर की कटौती हुई और मैच को 45 ओवर का कराने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान का स्कोर 27.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन हो चुका था तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई.
करीब आधे घंटे बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो मैच ऑफिशियल्स ने 3-3 ओवर और कम कर दिए और मुकाबले को 42 ओवर का कर दिया गया. हालांकि, बारिश की वजह से पाकिस्तान को फायदा हो गया. गेंद बल्ले पर आसानी से आने लगी औऱ पाकिस्तान ने आखिरी के 10 ओवर में 102 रन कूट डाले और इस तरह पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन पर अपनी पारी खत्म की.
डकवर्थ लुईस नियम के तहत जब भी मुकाबला बारिश से प्रभावित होता और ओवर में कटौती होती है तो फिर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को संशोधित लक्ष्य दिया जाता है. ऐसे में श्रीलंको 42 ओवर में 253 रन के बजाए 252 रन का ही टारगेट दिया गया. इसी वजह से पाकिस्तान के बराबर 252 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका मैच जीता और एशिया कप के फाइनल में पहुंचा.