अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर काला जादू कायम है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इन 5 दिनों के अंदर ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. काले जादू और वशीकरण के विषय पर बनी ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शैतान’ ने 5वें दिन कितने कमाए, चलिए आपको बताते हैं.
फर्स्ट वीकेंड पर ‘शैतान’ ने तगड़ा बिजनेस किया है. देशभर में ये फिल्म 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. अब फिल्म के रिलीज के पांचवे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. जानिए ‘शैतान’ ने अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
5वें दिन कितनी हुई कमाई
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैतान’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 6.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद ‘शैतान’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 67.75 करोड़ रुपये हो गया है.
5 दिनों में बजट निकाल ले गई फिल्म
इस कमाई के साथ फिल्म ने पांच दिनों के अंदर अपना बजट निकाल लिया है. अजय देवगन की इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का बजट करीब 60 से 65 करोड़ के है. ऐसे में फिल्म ने 67 करोड़ से ज्यादा कमाई कर अपनी लागत वसूल ली है. अब ये फिल्म मुनाफा कमाने में लग गई है. ये मूवी तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.