बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान में आर माधवन की खलनायकी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ये मूवी शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा राज कर रही है. हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही ‘शैतान’ ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है और अब फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है.
अजय देवगन और माधवन की फिल्म ‘शैतान’ पहले हफ्ते दमदार कलेक्शन करने के बाद दूसरे हफ्ते में एंट्री मार चुकी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज ‘योद्धा’ के आगे भी ये मूवी धुआंधार कमाई कर रही है. सोमवार यानी 11वें दिन ‘शैतान’ ने देशभर में 3 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, अब इसके 12वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
देशभर में ‘शैतान’ ने कर ली छप्परफाड़ कमाई
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, आर माधवन की हॉरर मूवी ‘शैतान’ ने दूसरे मंगलवार को देशभर 3 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह 12 दिनों में भारत में फिल्म की टोटल कमाई 109.05 हो चुकी है.
‘शैतान’ ने तोड़ दिया इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने कलेक्शन के मामले में ‘गोलमाल 3’ की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 में रिलीज हुई इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 106.34 करोड़ रुपये का ‘टोटल बिजनेस किया था.
वर्ल्डवाइड 150 करोड़ पार हुआ फिल्म का कलेक्शन
आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कुछ दिनों पहले ही फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी और अब तक ‘शैतान’ दुनियाभर में 156.56 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब ये मूवी तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.