
देश के शेयर व कमोडिटी मार्केट की प्रमुख कंपनियों में शुमार एडवायजरीमंडी.कॉम में स्वीटजरलैंड की ईएसटी ग्रुप ने 3.6 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। दोनों कंपनियां मिलकर आम निवेशकों को बाजार को समझने और बाजार से पैसा कमाने के अवसर उपलब्ध कराएंगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। भारत में निवेशकों और कारोबारियों के लिए आधुनिक तकनीक से लैस देश के सबसे बडे इंवेस्टमेंट एडवायजरी प्लेटफॉर्म को आम निवेशकों में जागरूकता के लिए काम कर रही इस कंपनी को अब स्वीटजरलैंड की ग्लोबल फर्म ईएसटी ग्रुप का भी साथ मिला है।
दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारत के ग्रामीण अंचलों में न केवल वित्तीय साक्षरता लाने का काम करेंगी, बल्कि आम निवेशकों से लेकर स्टॉक ब्रोकर्स तक की हर समस्या का समाधान करेगी। इतना ही नहीं एडवायजरीमंडी डॉट कॉम अगले पांच सालों में प्रतिभाशाली व सक्षम निवेशकों को विश्व स्तर की जानकारियां व सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
ईएसटी ग्रुप भारतीय बाजार में अडवाजरीमंडी डॉट कॉम के सहयोग से देश में फाइनेंशियल एडवायजरी असेट मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में काम करेगी।
एडवायजरीमंडी के संस्थापक व सीईओ कौशलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि कंपनी शुरू से ही देश में वित्तीय जागरूकता व साक्षरता को लेकर कार्यरत है। हमेशा से हमारा प्रयास निवेशकों को जागरूक करना और उन्हें बाजार से लाभ दिलवाना रहा है, ताकि लोगों को शेयर बाजार पर भरोसा कायम रहे।
ईएसटी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ सिंधु भास्कर ने बताया कि भारत में बहुत संभावनाएं हैं और यहां का बाजार अभी विकासशील है। यहां सही जानकारी के अभाव में निवेशक बाजार में निवेश करने में कतराते हैं, ऐसे में अडवाजरीमंडी आम निवेशकों को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।