शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 229 अंक नीचे


हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 229.02 अंक गिरकर 40,116.06 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.00 अंक की गिरावट के बाद 11,840.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 लाल निशान और 10 हरे निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स आज 1.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40,346.43 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब पांच अंकों की गिरावट के साथ 11,908.30 पर खुला।

एसबीआइ, एक्सिस बैंक, वेदांता, सन फार्मा, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक, आइटीसी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.69 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर टीसीएस, आरआइएल, एचयूएल, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के शेयरों में 3.76 परसेंट तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा बीएसई के मेटल, रियल्टी, बैंक, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटीज, हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में 2.27 तक की गिरावट आई। वहीं एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स और आइटी सेक्टर के शेयरों में 1.60 परसेंट की तेजी दर्ज की गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग और बिजली जैसे कोर सेक्टरों का उत्पादन घटने के कारण बाजार में नकारात्मक संकेत गया। इसके अलावा एसबीआइ ने जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.1 परसेंट से घटाकर पांच परसेंट कर दिया है। इससे भी शेयर बाजार प्रभावित हुए। अमेरिका-चीन में चल रही ट्रेड वार्ता पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी ने भी निवेशकों को निराश किया।एशिया के अन्य शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। इस दौरान हांगकांग में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार 1.82 परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *