
बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण जारी होने के बाद देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.33 अंकों की गिरावट के साथ 40,723.49 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,962.10 पर बंद हुआ। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20, संसद में पेश किया, जिसमें आगामी वित्त वर्ष 2020-21 में देश की आर्थिक विकास दर 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। जानकारों का कहना है कि बाजार की नजर फिलहाल शनिवार को पेश किए जाने वाले बजट पर है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 232.74 अंकों की तेजी के साथ 41,146.56 पर खुला और 190.33 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 40,723.49 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,154.49 के ऊपरी स्तर और 40,671.01 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक (3.87 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.23 फीसदी), भारती एयरटेल (1.46 फीसदी)व बजाज-ऑटो (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ओएनजीसी (5.80 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.86 फीसदी), टीसीएस (2.75 फीसदी), एचसीएल टेक (2.72 फीसदी) व टाटा स्टील (2.15 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 94.33 अंकों की गिरावट के साथ 15,462.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.00 अंकों की गिरावट के साथ 14,667.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.60 अंकों की तेजी के साथ 12,100.40 पर खुला और 73.70 अंकों या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 11,962.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,103.55 के ऊपरी स्तर और 11,945.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.23 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.08 फीसदी), बैंकिंग (0.69 फीसदी) व वित्त (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- तेल एवं गैस (2.65 फीसदी), ऊर्जा (2.38 फीसदी), धातु (2.32 फीसदी), यूटीलिटीज (2.03 फीसदी) व बिजली (1.81 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 952 शेयरों में तेजी और 1455 में गिरावट रही, जबकि 161 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।