साल 1992 में आई सलमान खान (Salman Khan) की पहली हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में अमृता सिंह भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. लेकिन एक हैरान करने वाली बात ये थी कि सलमान को फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन इसके फ्लॉप होने का पता चल गया था.
यूं तो हर एक्टर अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. कई बार उनकी ये मेहनत रंग भी लाती है और कई बार वह लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब भी साबित होते हैं. साल 1992 में आई सलमान की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. ये सलमान की पहली हॉरर फिल्म थी. फिल्म में अमृता सिंह और एक्ट्रेस शीबा नजर आई थीं.
इस फिल्म में जहां अमृता सिंह नेगेटिव रोल में नजर आई थीं, वहीं शीबा ने सलमान खान की पत्नी की भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म से सारी लाइमलाइट शीबा ही चुरा ले गई थीं. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने के बाद भी शीबा लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया में कायम नहीं रह सकी. जहां इस फ्लॉप फिल्म के बाद भी सलमान को आगे काम मिलता रहा वहीं शीबा फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
इस फिल्म के पहले ही दिन के शूट पर सलमान खान को इस बात का अंदाजा हो गया था कि ये फिल्म फ्लॉप होने वाली है. फिर भी सलमान ने इस फिल्म में काम किया. इस बात का खुलासा खुद सलमान ने 27 साल बाद रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 में किया था. उन्होंने खुद इस बात की पूरी जानकारी दी थी.