रियो डि जेनेरो में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का अंत भारतीय शूटरों ने धमाकेदार तरीके से किया. वर्ल्ड कप के आखिरी दिन भी भारतीय निशानेबाजों ने अपना जलवा बनाए रखा और 2 गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल अपने नाम किए.
पहले अपूर्वी चंदेला-दीपक कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीत लिया. इसके बाद टूर्नामेंट के आखिरी इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी-मनु भाकर ने गोल्ड जीता.
आखिरी दिन भारत का दबदबा
सोमवार 2 सितंबर को टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत ने पहले 10 मीटर एयर राइफल में मिक्स्ड टीम में गोल्ड हासिल किया. अपूर्वी और दीपक की जोड़ी ने चीन की जोड़ी को हराकर खिताब जीता.
इतना ही नहीं, इसी इवेंट में भारत की ही दिव्यांश पंवार और अंजुम मुदगिल की जोड़ी ने ही ब्रॉन्ज भी हासिल किया.
टूर्नामेंट का आखिरी इवेंट तो भारत के दबदबे का असली गवाह बना. ये ‘ऑल-इंडियन फाइनल’ साबित हुआ.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत की ही दोनों जोड़ी गोल्ड मेडल मैच में एक-दूसरे से भिड़ीं. सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को रोमांचक फाइनल में 17-15 से हराकर गोल्ड जीता. अभिषेक-यशस्विनी को सिल्वर मिला.
सौरभ और मनु की जोड़ी ने इस साल के चारों वर्ल्ड कप में इस इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया है.