शुरू हो गई परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में, अरदास सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, खूबसूरत लगी दोनों की जोड़ी

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को रिंग सेरेमनी की थी. इसके बाद से दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है. अब परिणीति की शादी की तारीख भी नजदीक आ गई है. ऐसे में परिणीति के घर शादी की धूम है. बुधवार को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

इन तस्वीरों में परिणीति और राघव अरदास सेरेमनी में साथ नजर आ रहे हैं. परिणीति और राघव अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी 24 सितंबर को होने वाली है. ऐसे में शादी की रस्में भी जोरों पर चल रही हैं. परिणीति की शादी दोपहर को की जाएगी. वहीं शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. परिणीति के घर रिश्तेदारों का डेरा जम गया है. साथ ही इस शादी के मौके पर परिणीति के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं. परिणीति की शादी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं.

राजस्थान में होगी भव्य शादी
परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी बहन प्रियंका की तरह शादी के वेन्यू के लिए खूबसूरत राजस्थान को चुना है. परिणीति और राघव की शादी यहां 24 सितंबर को उदयपुर में होने वाली है. इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. शादी को लेकर परिणीति के घरवाले भी काफी उत्साहित हैं. परिणीति और राघव भी जल्द ही रस्मों की अदायगी कर उदयपुर पहुंचेंगे.

परिणीति की अरदास सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसमें परिणीति अपने होने वाले पति राघव चड्ढा के साथ बैठी अरदास करती नजर आ रही हैं. परिणीति और राघव ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. शादी की इन ड्रेसेस में परिणीति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. परिणीति के हाथों में मेहंदी का कलर भी खूब जंच रहा है.

उदयपुर में शादी और चंडीगढ़ में रिसेप्शन
बता दें कि परिणीति की शादी वैसे तो उदयपुर में 24 सितंबर को होने वाली है. शादी का आयोजन दिन में रखा गया है. शादी के साथ यहां एक ग्रांड रिसेप्शन भी आयोजित किया जाना है. उदयपुर के साथ परिणीति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए चंडीगढ़ में भी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है. 24 सितंबर को दिन में शादी के बाद शाम को रिसेप्शन होगा. इस रिसेप्शन में परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. इसके बाद चंडीगढ़ में भी रिसेप्शन का आयोजन किया गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *