मंगलवार रात अंबानी परिवार की गणपति पूजा में बॉलीवुड सितीरों के साथ-साथ कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी पहुंचे थे. इसी दौरान का एक वीडियो जिसमें दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और इशान किशन साथ नजर आ रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह एक बेहतरीन वीडियो है, जिसे देखने के बाद आपको हंसी आना तय है.
दरअसल, इस पूजा में शामिल होने से पहले शाहिद कपूर को पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा गया. इस दौरान वह नीले और सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और वह अकेले पैपराजी को पेज भी दे रहे थे. इसी बीच, उनके पीछे हार्दिक, क्रुणाल और ईशान भी फोटोग्राफर्स के लिए पोज देने की तैयारी करने लगे और इस बात का अंदाजा न तो शाहिद को हुआ कि उनके पीछे तीनों क्रिकेटर भी पोज दे रहे हैं और न हार्दिक, क्रुणाल और ईशान में से किसी ने यह गौर नहीं किया कि उनके आगे शाहिद कपूर पोज दे रहे हैं.
बता दें, अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी पूजा मुंबई में उनके घर एंटीलिया में हुई. पूजा में शाहिद के अलावा भी कई और सितारे शामिल हुए. इनमें सलमान खान, शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी समेत अन्य शामिल थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की पाइपलाइन में तीन फिल्में हैं. वह अगली बार निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह की ‘इम्पॉसिबल लव स्टोरी’, आदित्य निंबालकर की ‘बुल’ और 1964 की फिल्म वो कौन थी की रीमेक में दिखाई देंगे.