शाहरुख खान-सलमान खान नहीं, ना ही थलापति विजय… 72 साल का सुपरस्टार है भारत का सबसे महंगा एक्टर, ली 210 करोड़ फीस

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स अक्सर अपनी फीस को लेकर चर्चा में रहते हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो एक-एक फिल्म में करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं. कई स्टार्स की फीस तो इतनी फीस चार्ज करते हैं कि इस रकम में दो बड़ी फिल्में बनकर तैयार हो जाएंग. शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, थलापति विजय, राम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे सितारे अपनी मोटी फीस के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फीस के मामले में इन सुपरस्टार्स को एक 72 साल के सुपरस्टार ने पीछे छोड़ दिया है. जी हां, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने जेलर के लिए 210 करोड़ फीस चार्ज की है.

थलाइवा यानी रजनीकांत की फिल्म जेलर पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने कमाई के मामले में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को भी मात दे दी है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल. हालांकि, ये बात और है कि रजनीकांत की इस फिल्म ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा नोट छापे हैं. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं. यानी सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी जेलर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि जेलर के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ की कीमत में बिके हैं.

लेकिन, इस फिल्म की सफलता के बीच एक और चीज है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वह है रजनीकांत की फीस. रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत ने ‘जेलर’ फिल्म के लिए पूरे 210 करोड़ की फीस चार्ज की है. जी हां, थलाइवा ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म के लिए 210 करोड़ रुपये फीस ली है, जिसके साथ उन्होंने फीस के मामले में कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.

अब तक सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने का रिकॉर्ड थलापति विजय के नाम था. दो साल पहले तक थलापति विजय 100 करोड़ फीस चार्ज कर रहे थे. लेकिन, जैसे ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छाने लगीं उन्होंने अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार थलापति ने ‘थलापति 68’ के लिए 200 करोड़ की फीस चार्ज की, जबकि 210 करोड़ फीस चार्ज करते हुए रजनीकांत ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *