सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. देश में ही बल्कि विदेशों में भी ये फिल्म छाई हुई है. पिछले कुछ दिनों में जवान ने कई फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब किंग खान की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर नया कारनामा कर दिया है. इस मूवी ने चार बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है जिनमें से एक उनकी ही फिल्म ‘पठान’ है. वहीं, इस लिस्ट में साउथ की दो फिल्में भी शामिल हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई को लेकर लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की नई जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आज यानी रविवार को 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और सबसे तेज ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी.
400 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्मों पर डालें एक नजर
जवान : 11 दिन (रविवार)
पठान: 12 दिन
गदर 2: 12 दिन
बाहुबली 2 (हिंदी)-15 दिन
केजीएफ 2 (हिंदी): 23 दिन
दुनियाभर में छाप डाले 700 करोड़ से ज्यादा
किंग खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज को आज 11 दिन हो गए हैं. इस मूवी ने भारत में अब तक टोटल 366 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में ‘जवान’ 735 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ऐसा लग रहा है कि ‘जवान’ कमाई के मामले में ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, जिसका वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये रहा है.
‘जवान’ में इन सितारों ने बिखेरा अदाकारी का जलवा
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है. वहीं, फिल्म में विजय सेतुपति की खलनायकी की जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और नयनतारा जैसे सितारे अहम किरदार में दिखे हैं. शाहरुख खान ने फिल्म में डबल रोल निभाया है.