शशि थरूर की कांग्रेस को नसीहत, ‘लाइट हिंदुत्व’ पार्टी को एक दिन जीरो कर देगी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह देश में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करें। उन्होंने साथ ही कहा कि हिंदी पट्टी में पार्टी के संकट का समाधान बहुसंख्यक तुष्टिकरण के लिए ‘कोक लाइट’ की तर्ज पर ‘लाइट हिंदुत्व’ की पेशकश नहीं करनी चाहिए। अगर कांग्रेस पार्टी इसी राह पर चलती रही तो वह एक दिन ‘जीरो’ हो जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा हिंदू होने का दावा ‘ब्रिटिश फुटबॉल के बदमाश समर्थकों’ की अपनी टीम के प्रति वफादारी के जैसा ही है।

‘लाइट हिंदुत्व’ से पार्टी हो जाएगी जीरो

थरूर द्वारा लिखी गई किताब ‘दि हिंदू वे: एन इंट्रोडक्शन टू हिंदूज़्म’ में उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ लोगों द्वारा जो प्रचार किया जा रहा है वह सही मायनों में हिंदुत्व नहीं है, बल्कि वह एक महान मत को ‘विकृत करना’ है, जिसे उन्होंने विशुद्ध राजनीतिक और चुनावी लाभ के लिए एक संकीर्ण राजनीतिक हथियार में बदल दिया है। थरूर ने कहा कि एक सतर्क आशावादी के रूप में वह कहना चाहेंगे कि बड़ी संख्या में ऐसे भारतीय है, जो हाल के ‘रूढ़िवादी रुझान’ का विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे लगातार यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘भारत को लेकर विकृत विचार’ सफल ना हो।

थरूर ने रविवार को कहा कि, कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने के नाते मेरा मत है कि भारत में धर्मनिपेक्षता की रक्षा करने में पार्टी की एक बुनियादी भूमिका है, और इसकी अगुवाई करना उसका फर्ज है। उन्होंने कहा, जो लोग यह सुझाव दे रहे हैं कि हिंदी पट्टी में पार्टी के संकट का समाधान भाजपा की तरह ‘बहुसंख्यक तुष्टीकरण’ में है, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अगर मतदाता के पास असली चीज और उसकी नकल के बीच किसी एक को चुनने का विकल्प हो, तो वह हर बार असली को चुनेगा।

थरूर ने कहा कि बीजेपी की सफलता से भयभीत होने के बजाय कांग्रेस के लिए अच्छा होगा कि वह उन सिद्धांतों के लिए खड़ी हो, जिन पर वह शुरू से विश्वास करती आई है और देश को उनका अनुसरण के लिए प्रेरित करती रही है। थरूर नें सॉफ्ट हिंदुत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, निष्ठावान लोग एक ऐसी पार्टी का सम्मान करेंगे जो हमारे विश्वासों के साहस को प्रदर्शित करे, ना कि लाइट कोक और पेप्सी जीरो की तर्ज पर किसी तरह के लाइट हिंदुत्व की पेशकश करें। लाइट हिंदुत्व अंत में कांग्रेस की जीरो कर देगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *