शमी विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : स्टेन


साउथ अफ़्रीकी टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट Dale Steyn ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ‘शमी मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।’ बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने स्टेन से पुछा कि ‘आपके अनुसार वर्तमान समय में बेस्ट बॉलर कौन है।’ तो स्टेन ने शमी का नाम लिया।

गौरतलब है कि इंदौर के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को टीमइंडिया ने मेहमान टीम को नेस्तनाबूत कर दिया है। टीमइंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से करारी मात दी है। इस जीत में सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal और तेज गेंदबाज Mohammed Shami का अहम् योगदान रहा। जहाँ मयंक ने दोहरा शतक लगाते हुए 243 रनों की पारी खेली वहीँ शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारी में कुल 7 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों खिलाड़ियों के ICC टेस्ट रैंकिंग में जबर्दस्त उछाल आया है।

आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में दोनों ही भारतीय खिलाड़ी को फायदा हुआ है। दोहरा शतक जमाने वाले मयंक बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें जबकि शमी गेंदबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस प्रकार मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। शमी 790 अंकों के साथ बॉलिंग रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मयंक ने बैटिंग रैंकिंग में कुल 691 अंक हासिल किए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *