राजस्थान के अलवर की अंजू अपने प्रेमी से मिलने जिस रास्ते से होकर पाकिस्तान गई थी, अब उसी बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत वापस लौट आई है. भारत की जमीन पर पैर रखते हुए अंजू ने कहा कि उसे कोई दिक्कत नहीं है और वह खुश है. वहीं, उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने भी अंजू के वापस पाकिस्तान लौटने को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. अंजू को वाघा बार्डर पर छोड़ने के लिए उसका पाकिस्तानी पति नसरुल्ला आया था. यहां उसने बताया कि अंजू अपने बच्चों से मिलने भारत गई है और वह जल्द ही पाकिस्तान लौट आएगी; अभी उसके पास पाकिस्तानी वीजा है.
जानकारी के अनुसार अंजू, इंडिगो की फ्लाइट लेकर अमृतसर से दिल्ली पहुंच रही है. बीते 24 जुलाई को राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी से अंजू बाकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी और उसने 25 जुलाई को नसरुल्ला से निकाह कर लिया था और उसने अपना नाम फातिमा रख लिया था. फेसबुक पर हुई दोस्ती और प्यार के बाद दो बच्चों की मां अंजू ने नसरुल्ला से पाकिस्तान जाकर निकाह किया था. इसके बाद से उसके वीडियो और खबरें मीडिया की सुर्खियों में रही थीं. अंजू का परिवार खासतौर पर उसके पति अरविंद और पिता ने निकाह की खबरों पर नाराजगी जताई थी.
नसरुल्ला ने कहा- बहुत झूठ बोलती है अंजू, बच्चों के बारे में नहीं दी थी सही जानकारी
नसरुल्ला ने बताया है कि वह एक कंपनी के प्रोडक्ट के प्रचार कर रहा था तब ऑनलाइन उसे अंजू मिली थी. फेसबुक के जरिए अंजू से 2018 में पहली बार संपर्क हुआ और फिर बातें हुईं. इसके बाद फेसबुक फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई. नसरुल्ला ने कहा कि अंजू ने कई झूठ बोले थे जैसे उसने अपने बच्चों के बारे में सही जानकारी नहीं दी थी. इस नसरुल्ला ने पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की मदद ली थी. इसके बाद अंजू के पाकिस्तानी वीजा के लिए करीब 1 साल तक कोशिश और जनवरी 2022 में अंजू को पाकिस्तानी दूतावास से वीजा मिला, लेकिन फिर जुलाई 2023 में अंजू पाकिस्तान आ सकी.
क्या अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाएगी अंजू?
नसरुल्ला ने बताया है कि अंजू पाकिस्तान में खुश है और वह बहुत जल्द वापस लौट आएगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या अंजू अपने बच्चों को लेकर वापस आएगी? इस सवाल पर नसरुल्ला ने कहा कि यह सब अंजू और उसके बच्चोंं पर निर्भर करता है. हमने उस पर सब छोड़ दिया है; उसकी मर्जी है… वो फैसला करेगी.