अपने दमदार किरदारों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले नाना पाटेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. जल्द ही उनकी फिल्म आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज होने वाली है. वह जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं कि हर तरफ बस उनकी ही चर्चा हो रही हैं.अब उन्होंने शाहरुख को लेकर स्टेटमेंट दिया है.
शाहरुख खान और नाना पाटेकर के बारे में जब भी कहीं पढ़ने को मिलता है या कहीं सुना जाता है तो यही लगता है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों के बीच कोई खास अच्छी बॉन्ड भी नहीं है. कुछ दिनों पहले नाना ने बिना किसी का नाम लिए उनकी ब्लॉकबस्टर जवान पर तंज भी कसा था. अब हाल ही में उन्होंने शाहरुख को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया है वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. शाहरुख की पहली फिल्म में नाना पाटेकर ने उनके साथ काम किया था और उसी दौर में उन्होंने शाहरुख से कुछ ऐसा कहा था जिसे लेकर वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
शाहरुख खान को लेकर कही बड़ी बात
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर को शाहरुख खान की एक फोटो दिखाई गई और उनसे किंग खान के बारे में कुछ बताने को कहा गया. इसके जवाब में नाना पाटेकर ने कहा कि वह बहुत शानदार एक्टर हैं. पहली फिल्म में उन्होंने मेरे साथ काम किया था. उनकी वो फिल्म थी ‘राजू’ बन गया जेंटलमैन, हालांकि इस फिल्म से पहले उनकी और भी कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी थीं. मैंने उसी दौरान ही शाहरुख खान से कहा था कि तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा.’
शाहरुख संग रिश्ते का बताया सच
इतना ही नहीं इसके बाद जब नाना से सवाल किया गया कि क्या अभी भी शाहरुख से मुलाकात होती है इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि ‘जब भी मिलता है वैसे ही मिलता है जैसे पहले कभी मिला करते थे. हमारे बीच ऐसा कुछ गलत नहीं है वो मेरा अपना है, मेरा छोटा भाई है तो मुझे उससे किसी भी तरह की दिक्कत क्यों होगी. बात अगर एक्टर की फिल्म वैक्सीन वॉर कीकरें तो यह फिल्म कोविड के दौरान बनाई गई को वैक्सीन पर आधारित है कि कैसे साइंटिस्ट और हेल्थ से जुड़े स्टाफ को इसे बनाने में दिक्कतों का झेलना पड़ता है.