विश्व कप : शाकिब के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता बांग्लादेश

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 31वां मुकाबला साउथम्पटन के ‘द रोज बोल’ स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम 7 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बना हुई है। अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 262 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 262 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 51 रन की पारी खेली। तमीम इकबाल ने 36 और मोसाद्देक हुसैन 35 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 3 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 2 विकेट लिए। दौलत जादरान और मोहम्मद नबी के हाथ 1-1 सफलता लगी।

बांग्लादेश की टीम अब 7 मैचों में 3 जीत और तीन हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उसका एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अफगानिस्तान की टीम 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवरों में 200 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की पारी का पतन किया शाकिब-अल-हसन ने। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 1 मेडन रखते हुए 29 रन देकर 5 विकेट झटके। शाकिब को उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मुस्ताफिजुर रहमान ने भी 2 विकेट चटकाए। सैफुद्दीन और मोसाद्देक के हाथ 1-1 सफलता लगी। अफगानिस्तान के लिए शमीउल्लाह शिनवारी ने सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान गुलबदीन नैब ने भी 47 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ​नतीजा यही निकला की अफगानिस्तान को इस विश्व कप में लगातार 7वीं हार झेलनी पड़ी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *