विराट या रोहित कौन बेस्ट? देश के सबसे बड़े बैटर को टीम से बाहर करने की साजिश! क्या आसान है यह फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके भी पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रही है. भारत ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup) आखिरी बार 2011 में जीता था. भारतीय टीम इसके बाद से एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा की अगुवाई में बार-बार वर्ल्ड कप में उतरी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. धोनी तो अब रिटायर भी हो चुके और विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी गंवा चुके हैं. हां, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीतने का मौका अब भी है. रोहित इस खिताब के लिए हरकुछ करने को तैयार हैं और अब खबर आ रही है कि इसके लिए विराट कोहली को भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

विराट कोहली के फैंस के लिए यह खबर बड़ा झटका है. बीसीसीआई इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की टीम में विराट कोहली को शामिल करने के पक्ष में नहीं है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे विराट कोहली को टीम से बाहर रहने के लिए मनाएं. सेलेक्टर और टीम मैनेजमेंट इस बारे में कड़े निर्णय लेने के लिए तैयार हैं.

लेकिन क्या विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम से बाहर करना इतना आसान फैसला हो सकता है. भारत ही नहीं, दुनिया के महान बैटर्स में शुमार विराट ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम 117 टी20 मैच में 51 से ज्यादा की औसत से 4037 रन हैं. वे दुनिया के अकेले बैटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4,000 से अधिक रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. विराट और रोहित के बीच जो अंतर है, वह कहीं से ऐसा नहीं है कि एक खिलाड़ी को टीम में चुना जाए और दूसरे को ड्रॉप किया जाए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *