आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्डकप के 9वें संस्करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा (America vs Canada) के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग विराट कोहली को करनी चाहिए. यह बात हम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिग कह रहे हैं.
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा,” सेलेक्टर्स ने यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है. इसका मतलब साफ है कि वे लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज के लिए जा रहे हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए जाएंगे. विराट कोहली मेरे लिए भारतीय टीम की पहली पिक है. वह अपना रोल ओपनिंग में निभा सकता है और अगर उनके साथ सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसा स्कोर करने वाला खिलाड़ी पकड़ा जाता है जो ज्यादा स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं तो कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.”