विराट कोहली ने सरेआम कीवी टीम के विकेट टेकर पर उठाया बैट! फैंस ने लिए मजे, वीडियो वायरल

वर्ल्ड कप (World Cup 2023 Semi-Final) सेमीफाइनल में टीम इंडिया अपने रौद्र अंदाज में दिखाई दी. इसमें चार चांद लगाए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने, जिनकी गूंज वानखेड़े से उठकर पूरे भारत में सुनाई दे रही है. इस महामुकाबले में विराट ने सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को ध्वस्त किया फिर उनको नमन किया, जिसके बाद सभी के दिलों में सचिन और विराट की तस्वीरें जम चुकी हैं. विराट इस मुकाबले में सिर्फ अपने शतक और रिकॉर्ड से सुर्खियां नहीं बटोर रहे थे. उन्होंने अपने फनी अंदाज से भी बीच में फैंस का मनोरंजन कर दिया.

विराट-विराट के नारे तभी शुरू हो गए थे जब कोहली ने तैयारी करते हुए मैदान में उतरे. इसके बाद कोहली ने क्रीज पर पैर जमाया और रोमांच का डोज मुकाबले में लगा दिया. जब कोहली अर्धशतक के करीब पहुंचे तो उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी के ही मजे ले लिए. विराट रन के लिए भागे तो उनके सामने साउदी अपनी टीम को चियर करते दिख रहे थे. अचानक कोहली बल्ला उठाकर उनकी तरफ बढ़ने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने विराट कोहली के इस वीडियो का भरपूर आनंद उठा लिया है.

वो 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था जब न्यूजीलैंड ने भारत को बाहर का रास्ता दिखाकर गहरा जख्म दिया था. अब 4 साल बाद टीम इंडिया हर एक गेंद से इस गहरे जख्म पर मरहम लगाती नजर आई. 4 साल पहले जो रोहित-कोहली महज 1-1 रन पर अपना विकेट दे बैठे थे, उन्होंने इस बार कीवी टीम की कमर ही तोड़ दी. विराट ने शतक ठोका जबकि रोहित ने 47 रन की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भारी भरकम पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने मुकाबले में कीवी टीम के सामने 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस मैच में कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी ने ही लिए. उन्होंने 3 बैटर्स को अपने जाल में फंसाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *