विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बराबर, World Cup में बना डाले सबसे अधिक रन, अब ट्रॉफी भी दिलाएंगे

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रविवार को लीग राउंड के अंतिम मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ वे मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक 7 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार 8 मैच जीते हैं. टीम पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है.

भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली इस बार शानदार प्रदर्शन करके 12 साल के सूखे को खत्म कर सकते हैं. विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 पारियों में 99 की औसत से 594 रन बना चुके हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीक के क्विंटन डिकॉक 591 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. यानी 7 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 89 का है. वे 55 चौके और 7 छक्के जड़ चुके हैं. नाबाद 103 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल में भी उतर सकते हैं. ऐसे में उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली से पहले वर्ल्ड कप के एक सीजन में सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेशा के शाकिब अल हसन ने भी 7-7 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. सचिन ने 2003 में तो शाकिब ने 2019 में ऐसा किया. ऐसे में यदि कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं, तो 8 बार यह कारनामा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए. यह सेमीफाइनल से पहले भारतीय बैटर्स के लिए अच्छी खबर है. दूसरी ओर गेंद से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव ओर रवींद्र जडेजा भी अच्छे फॉर्म में हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *