विधानसभा चुनावों से पहले BJP बताएगी सरकार ने 100 दिन में क्या किया


हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने तय किया है कि वो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की उपलब्धियों का प्रचार करने वाली है. इसके लिए पीएमओ ने सभी मंत्रालयों से डीटेल में उनके प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट तलब की है.

पीएमओ ने मंत्रालयों से हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली में चल रहे सभी मंत्रालयों से परियोजनाओं की लिस्ट मांगी है साथ ही ये भी हाईलाइट करने के लिए कहा गया है कि वो ये भी बताएं कि कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं, कौन से पूरे हो गए हैं.

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं और दिल्ली और झारखण्ड के विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती महीनों में होंगे. सरकार की उप्लब्धियों में सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को तरजीह दी जाएगी.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार कि ओर से किए जा रहे लोगों को चुनाव से पहले ये बताया जाना चाहिए कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है. बीजेपी सरकार रिपोर्ट सभी सांसदों को देगी और उनके संसदीय क्षेत्रों में जाकर इसका प्रचार करने के लिए कहेगी. इन उपलब्धियों में सरकार इस लोकसभा के पहले सत्र में पास हुए कई अहम बिलों का भी जिक्र कर सकती है.

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा जोर सोशल मीडिया पर होगा. चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान बीजेपी सोशल मीडिया को अपनी उप्लब्धियों से भर देने वाली है. इसमें ट्विटर ट्रेंड्स, ग्राफिक्स और स्टैट्स शेयर किए जाएंगे. साथ ही सभी मंत्रालय और बीजेपी की इकाइयां भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसका प्रचार करेंगे.

प्रगति पहल के तहत सभी मंत्रालयों के सचिवों के कामकाज को भी रिव्यू किया जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *