सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मोहन भागवन आरएसएस की विचारधारा और इसके बारे में लोगों की गलत धारणा को स्पष्ट करने के लिए विदेशी मीडिया से बात करेंगे. ख़बर के मुताबिक संघ पहली बार इस तरह का कदम उठाने जा रहा है.
इस संबंध में हुई एक बैठक में अहम भूमिका निभाने वाले एक पदाधिकारी ने कहा है कि अलग-अलग देशों के 70 मीडिया संगठनों को इसके लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक संघ पाकिस्तान के किसी मीडिया संगठन को निमंत्रण नहीं देगा.
अख़बार ने पदाधिकारी के हवाले से बताया है कि ये अनौपचारिक बैठक होगी और इसमें मोहन भागवत सीधे तौर पर मीडिया के प्रतिनिधियों के सवालों के उत्तर देंगे.