वित्तीय नतीजे जारी होने पर वोडाफोन आइडिया का शेयर लुढ़का


टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जारी जून तिमाही के नतीजों में 4873 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण सोमवार को वोडाफोन-आइडिया के निवेशकों में बिकवाली का रूख दिखा। इस कारण कंपनी के शेयर घरेलू बाजार में 25 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं।

सेंसेक्स में 27.14 फीसदी की गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में दोपहर 12.23 बजे वोडाफोन-आइडिया के शेयर 27.14 फीसदी टूटकर 6.74 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को 9.25 रुपए पर बंद होने वाले वोडाफोन-आइडिया के शेयर सोमवार को 9 रुपए प्रति शेयर पर खुले। इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स में यह अपने 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 6.60 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का दौर जारी है और कंपनी के शेयर 27.57 फीसदी टूटकर 6.70 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप गिरकर 19,338 करोड़ रुपए पर आ गया है।

पहली तिमाही में 4873.9 करोड़ रुपए का नुकसान

वोडाफोन-आइडिया की ओर से शनिवार को जारी किए गए जून तिमाही के वित्तीय नतीजों में कहा गया था कि कंपनी को इस अवधि में 4873.9 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटिड नुकसान हुआ है। बयान के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 11269 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो पिछले साल की समान अवधि के 11,775 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। आपको बता दें कि वोडाफोन ग्रुप की भारतीय यूनिट और आइडिया सेल्युलर का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *