वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में करीब 3 महीने का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने बेंच को और मजबूत करना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए 3 बड़ी खुशखबरी आ रही है. इसमें 2 खूंखार गेंदबाज और 1 बल्लेबाज को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में करीब 3 महीने का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने बेंच को और मजबूत करना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए 3 बड़ी खुशखबरी आ रही है.
करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब जल्द ही वापसी कर लेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि वह नेट्स में 1 दिन में करीब आठ से 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है और फिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जसप्रीत बुमराह का ना होना टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी नुकसान भरा रहा है.
भारत ने पिछले साल का एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जसप्रीत बुमराह के बिना खेला. इसके बाद हाल में ही हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जसप्रीत बुमराह का ना होना टीम इंडिया के लिए नुकसान भरा रहा. इन तीनों बड़े टूर्नामेंट्स में भारत खिताब नहीं जीत सका था. बुमराह की वापसी टीम इंडिया के स्क्वॉड में मजबूती देगी.
वहीं श्रेयस अय्यर भी आईपीएल से पहले चोटिल हो गए थे. उन्होंने इस सीजन आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है. अय्यर वनडे क्रिकेट में बेहतरीन बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 42 वनडे इंटरनेशनल में कुल 1631 रन बनाए हैं.
पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबर रहे हैं. वह भी नेट्स में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. कृष्णा ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 14 मैच ही खेले है. ऐसे में उनके पास अनुभव की थोड़ी कमी है.