‘वर्ल्ड कप तो दूर हम एशिया कप भी…’ नेपाल से जीत के बाद भी नाराज हुए रोहित, बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

नेपाल को 10 विकेट से हराकर भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली. इस मैच में भी बारिश से बाधा पहुंचीं और भारत को बाद में 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 17 गेंद रहते ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के बाद भारत ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंच गया. हालांकि, इस जीत के बाद भी रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होंने दो बड़ी कमियां गिना दीं.

भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में पहले कुछ ओवर में ही तीन कैच टपका दिए. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बेहद आसान कैच छोड़े और मैच के बाद रोहित ने टीम इंडिया की इसी लचर फील्डिंग को लेकर अपनी भड़ास निकाली.

रोहित ने कहा, “सुपर-4 में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हार्दिक और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की, वो शानदार थी. आज के मुकाबले में हमारी गेंदबाजी ठीक-ठाक थी लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे. लेकिन फील्डिंग खराब थी और इसके साथ हम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं खेल सकते. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमें इसमें सुधार करना होगा.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *