ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया था. ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब उठाया. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की. हालांकि, फाइनल में वह उतने लय में नहीं दिखे. वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम पर कई तरह के आरोप लगे. किसी ने बॉल बदलने का आरोप लगाया तो किसी ने टॉस धांधली का. अब इस तरह के बयान देने वालों पर शमी जमकर बरसे हैं.
मोहम्मद शमी ने प्यूमा के साथ एक इंटरव्यू में कहा,” उन्हें पता है कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छे हैं. मुझे लगता है कि अच्छे खिलाड़ी वो होते हैं जो सही समय पर परफॉर्म करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इसके बीच ही विवाद शुरू कर देते हैं. वो कभी कहेंगे हमें अलग गेंद दी जाती है. कभी वो आईसीसी को लेकर कहेंगे कि हमें वो अलग गेंद दे रहे. सुधर जाओ यार.”
शमी ने आगे कहा,” यही बात वसीम अकरम ने भी समझाई कि कैसे बॉल सेलेक्ट की जाती है. कैसे बॉक्स में से बॉल पिक की जाती है. कौन सी टीम पहले पहले बॉल पिक करती है. ये सभी चीजें उन्होंने समझाई. उसके बाद भी… अगर आप पूर्व क्रिकेटर होकर ऐसी बातें कर रहे हैं तो लोग हंसेंगे आप पर.”