लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ऐलान के बाद तैयारियां जोरों पर है|
कोरोना संकट को देखते हुए सभी राजनीतिक दल वर्चुअल माध्यम से अपने प्रचार तंत्र को मजबूत करने में लगे हैं|
राजनीतिक दल वर्चुअल संवाद के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में हैं|
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संकट की शुरूआती दौर से ही वर्चुअल संवाद का सहारा लेना शुरू कर दिया था |
कोरोना काल में भाजपा ने लगातार लोगों से संवाद और संपर्क की रणनीति के तहत वर्चुअल संवाद रैलियों भी की थी |
वर्चुअल रैलियों के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता को जोड़ा गया. इसमें मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया था|
उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने हर सीट पर अलग से बूथ, मंडल और सेक्टर पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ संवाद शुरू किया है|
उधर विपक्षी दल भी इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. कांग्रेस ने वर्चुअल बैठक के साथ प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. कांग्रेस ने उन्नाव के बांगरमऊ से आरती वाजपेयी और रामपुर के स्वार से हैदर अली खान को अपना प्रत्याशी बनाया है|
हालांकि अभी स्वार विधानसभा के चुनाव की घोषणा अयोग ने नहीं की है.