‘वजनदार शॉट, चमचमाता सूरज और नाचता चंदू’ शानदार है कार्तिक आर्यन की फिल्म के गाने का टीजर

‘कार्तिक आर्यन’ स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर बीते 18 मई को रिलीज कर दिया गया. 14 जून को रिलीज हो रही कबीर खान डायरेक्टोरल ये फिल्म ‘मुरलीकांत पाटेकर’ की असल जिंदगी की कहानी है. ट्रेलर में ही दमदार कहानी के साथ फिल्म की झलकियां समझ आ रही हैं.

अब इस फिल्म के गाने ‘सत्यानाश’ का टीजर रिलीज हो गया है. गाने के टीजर में डायरेक्टर कबीर खान की झलक देखने को मिल रही है. बजरंगी भाईजान जैसे वजनदार शॉट्स से भरे हुए टीजर को गाने की क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर ‘प्रीतम’ ने कंपोज किया है.

14 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज के लिए तैयार है. बीते 18 मई को कार्तिक आर्यन के होमटाउन ग्लालियर में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के रहने वाले एक फौजी मुरलीकांत पाटेकर की है. मुरलीकांत पाटेकर महाराष्ट्र के छोटे से गांव के रहने वाले थे. बचपन में कुश्ती खेलते और जवानी में फौज में भर्ती हुए. इसके बाद 1965 की जंग में पाकिस्तान के खिलाफ बंदूक उठाई. शरीर पर 9 गोलियां खाईं और उसी युद्ध में अपनी कमर से नीचे का हिस्सा खो दिया. इसके बाद घर लौटे इलाज कराया और ठीक होकर भारत के लिए स्विमिंग में पहला पैरालिंपिक गोल्ड मेडल दिलाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *