सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिल्म अपनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब की हाइप बनी है. वैसे भी ट्रेलर लॉन्च के बाद लोग इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. इस बीच खबर आई है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है और लोग धड़ल्ले से टिकट बुक करा रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स हैंडल पर ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट यानी गुरुवार के लिए अभी तक 79, 500 टिकट बुक हो चुके हैं. पीव्हीआर और आईनॉक्स में 32750 और सिनेपॉलिस में 8750 टिकटों की बुकिंग हो गई है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन का कहना है कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है. मनोबाला ने बताया कि सिर्फ 1 घंटे में ही ‘जवान’ के 20 हजार से ज्यादा टिकटें बिके हैं और ये फिल्म 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
2400 रुपये में बिक रहा फिल्म का एक टिकट
मुंबई के सेलेक्टेड मल्टीप्लेक्स में भी ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू है और इसके टिकट की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. मॉर्निंग शो के एक टिकट की कीमत 250 रुपये है. वहीं, 2डी आईमैक्स की टिकट 1850 रुपये में बिक रहे हैं. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली के एक मॉल में ‘जवान’ के एक टिकट की कीमत 2400 रुपये पहुंच गई है.
‘जवान’ की रिलीज में बचे अब सिर्फ 6 दिन
बता दें कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ को एटली कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो है. इस फिल्म में शाहरुख खान सिर्फ लीड रोल ही नहीं निभा रहे हैं बल्कि उन्होंने मूवी को खुद अपने प्रोडक्शन हाउस तले प्रोड्यूस भी किया है. किंग खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.