संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. एक तरफ जहां विपक्षी दल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार मुद्दे पर चर्चा की बात कह रही है. अभी तक पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता आया है. इस बीच बीते दिन सरकार ने लोकसभा में दिल्ली सेवा अधिकार से संबंधित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक 2003 पेश किया गया. वहीं विधेयक पर आज सदन में चर्चा होगी, जिसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है.
राज्यसभा के सांसद हर रोज मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में नोटिस दे रहे हैं. लोकसभा और राज्यसभा को विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है. वहीं इस सत्र में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सत्र के शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. विपक्षी दल आज एक बार फिर संसद की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे.