लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों में जुटी कांग्रेस, कर्नाटक में ‘चौका’ मारने की कोश‍िश, मैराथन मीट‍िंग में तय क‍िया ‘चुनावी एजेंडा’

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दक्षिण भारत में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक की तैयारियों को लेकर 4 घंटे तक गहन मंथन हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कर्नाटक के 3 दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.

बैठक में कर्नाटक कांग्रेस ( Karnataka Congress) प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद थे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि  बैठक में आने वाले संसदीय चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पार्टी संगठन का एक वरिष्ठ नेता और एक मंत्री हर एक संसदीय सीट के प्रभारी होंगे. जब तक संसदीय चुनाव नहीं हो जाता, पार्टी संगठन की तैयारी की जिम्मेदारी उनकी होगी.

सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में गारंटियां लागू करने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को बैठक में बधाई दी. सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण का एक ऐसा रास्ता शुरू किया है, जिसका अनुसरण अब भाजपा सरकारें भी करने लगी हैं. कर्नाटक के करीब 92 फीसदी लोग किसी न किसी कांग्रेस की गारंटी से लाभान्वित होंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता अगले 6 महीने में एक-एक लाभार्थियों के घर तक जाएंगे. लाभार्थियों को कांग्रेस के इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे, ताकि संसदीय चुनाव में उनकी एक निर्णायक और रचनात्मक भूमिका रहे.

बैठक में बताया गया कि कर्नाटक में साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो चावल के बदले महीने का रुपया हस्तानांतरण हो चुका है. कर्नाटक में महिलाएं और बेटियां मुफ्त बस यात्रा कर रही हैं. 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना इसी महीने 5 अगस्त को लॉन्च की जाएगी और कर्नाटक के दो करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं का बिल शून्य आना शुरू हो जाएगा. गुलबर्ग से इसकी शुरुआत की जाएगी.

सुरजेवाला ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना गृह लक्ष्मी के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की राशि इस बजट में बतौर वित्त मंत्री सिद्धारमैया ने रखी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है. 15 से 20 अगस्त के बीच में लगभग 1.30 करोड़ महिलाओं को सीधे 2,000 रुपये मासिक उनके खाते में ट्रांसफर करना शुरू हो जाएगा.

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में लोकसभा की सभी 28 सीट जीतकर परचम लहराएगी. भाजपा के षड्यंत्र को और मोदी जी द्वारा बार-बार कर्नाटक की आलोचना का जवाब वोट की चोट से दिया जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *