लव जिहाद के आरोपों के बाद, रत्ना पाठक के धर्म परिवर्तन पर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘आज देश में…’

नसीरुद्दीन शाह पर बीते दिनों लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे. दरअसल, उन्होंने 1982 में एक्ट्रेस रत्ना पाठक से इंटर रिलीजन मैरिज करके कई लोगों को नाराज कर दिया था. नसीरुद्दीन शाह को शादी के 41 साल बाद जब इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश हुई, तो उन्होंने पत्नी रत्ना पाठक शाह के धर्म परिवर्तन पर बड़ा खुलासा कर दिया. उन्होंने धर्म के मुद्दे पर मौजूदा सरकार की सोच पर भी सवाल उठाए.

रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने कुछ दिनों पहले पति नसीरुद्दीन शाह के कई रिलेशनशिप के बारे में बताया था, जिनके साथ उनकी शादी कई लोगों को आज भी खटकती है. नसीरुद्दीन शाह पर जब बीते दिनों लव जिहाद का आरोप मढ़ा गया, तो एक्टर ने सामने आकर पत्नी रत्ना पाठक शाह के धर्म परिवर्तन पर खुलासा करके विरोधियों को जवाब दिया.

नसीरुद्दीन शाह ने दूसरे मजहब की एक्ट्रेस से प्यार और फिर शादी पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने भारत में धर्म को राजनीति का मुद्दा बनाने पर मौजूदा सरकार पर भी प्रहार किया. उन्होंने नेशनल हेराल्ड अखबार में दिए अपने ओपन लेटर में कहा, ‘हिंदू महिला से शादी करने पर मुझे कोई संकोच नहीं था और न ही रत्ना मुझसे शादी करने पर झिझकी थीं.’

नसीरुद्दीन ने जब रत्ना पाठक से शादी करने के निर्णय के बारे में परिवार को बताया, तो उनकी मां ने पूछा, ‘रत्ना क्या इस्लाम को स्वीकार कर पाएंगी?’ एक्टर ने इनकार किया, जिस पर उनकी मां बस इतना ही बोलीं कि धर्म कैसे बदला जा सकता है.

रत्ना पाठक के साथ अपनी शादी को नसीरुद्दीन इस बात का सबूत मानते हैं कि मुस्लिम और हिंदू एक-साथ जिंदगी गुजार सकते हैं. उन्होंने धर्म के आधार पर लोगों से नफरत करने की मंशा पर सवाल उठाए और बोले, ‘देश के बंटवारे के वक्त जो नफरत के बीज बोए गए थे, क्या वे अंकुरित होने लगे हैं?’

नसीरुद्दीन और अनुपम खेर के बीच कुछ वक्त पहले लव जिहाद को लेकर बहस हुई थी. मिजोरम के राज्यपाल रह चुके स्वराज कौशल ने भी नसीरुद्दीन शाह को एहसान फरामोश बताया था, जिसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें जवाब के तौर पर यह ओपन लेटर लिखा था. बता दें कि स्वराज कौशल, दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति हैं. नसीरुद्दीन शाह को शादी के 41 सालों बाद लव जिहाद के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *