
सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। बीते पांच दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 88 पैसे, 91 पैसे, 87 पैसे और 93 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 97 पैसे, 1.02 रुपये, 1.03 पैसे और 1.04 पैसे प्रति लीटर घट गई है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इंडियन आॅयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.10 रुपए, 74.74 रुपए, 77.76 रुपए और 74.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.07 रुपए, 67.39 रुपए, 68.19 रुपए और 68.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है।