लंबी दूरी की ट्रेनों के जरिए फैलाई जाएगी मतदाता जागरूकता

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए लंबी दूरी की चार ट्रेनों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को भारतीय रेल के साथ हाथ मिलाया।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि देश के उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम दिशाओं लंबी रूटों की चार ट्रेनों का चयन किया गया है, जिनमें केरल एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन ट्रेनों पर मतदाता सहायता नंबर और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के अलावा लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए प्रेरक संदेश समेत संपर्क के लिए महत्वपूर्ण विवरण प्रदर्शित किए जाएंगे।

भारतीय रेल दुनिया के सबसे विशाल नेटवर्क में शुमार है और इसकी ट्रेनों से रोजाना औसतन 2.22 करोड़ यात्री सफर करते हैं और 30.4 लाख टन सामान का परिवहन होता है।

केरल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस की सेवा रोजाना है जबकि हिमसागर एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस की साप्ताहिक है।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *