रोहित शर्मा ‘200’ के एक और खास क्लब में, कोहली तो 300 का आंकड़ा कर चुके हैं पार, कोच द्रविड़ टॉप पर

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम सुपर-4 के एक मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही है. मैच में रोहित मैच ने इतिहास बनाते हुए एक खास क्लब में जगह बना ली है. बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में रोहित शर्मा ने मेहदी हसन का मिराज का कैच लपका. इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 कैच भी पूरे हो गए. वे बतौर फील्डर ऐसा करने वाले सिर्फ 5वें भारतीय हैं. भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नाम हैं. उन्होंने 334 कैच पकड़े हैं.

रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर मेहदी हसन मिराज का कैच पकड़ा. मेहदी ने 28 गेंद पर 13 रन बनाए. रोहित का यह 449वां इंटरनेशनल मैच हैं. अन्य भारतीयों की बात करें तो विराट कोहली 303, मोहम्मद अजरुद्दीन ने 261 और सचिन तेंदुलकर ने 256 कैच पकड़े. अन्य कोई भारतीय फील्डर 200 कैच के आंकड़े तक नहीं पहुंच नहीं रहा है. दुनिया के बतौर फील्डर सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 652 मैच में 440 कैच पकड़े हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 400 के आंकड़े को नहीं छू सका है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *