रोहित शर्मा सेमीफाइनल के पहले हुए और खतरनाक, एक ही मैच में बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड, अब तोड़ेंगे न्यूजीलैंड का घमंड

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन के अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ उतर रही है. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले 10 ओवर में 91 रन जोड़ दिए. इस तरह से टीम ने बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है. भारतीय टीम ने राउंड रॉबिन के अब तक खेले अपने सभी 8 मैच जीते हैं. ऐसे में उसकी नजर लगातार 9वीं जीत पर है. टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे. नॉकआउट राउंड से पहले कप्तान रोहित ने रविवार को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और कीवी टीम को चेतावनी भेज दी है.

रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. वे एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. पहली बार कोई भारतीय कप्तान 500 रन तक पहुंचा है. उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा. रोहित नीदरलैंड्स के खिलाफ 54 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. 8 चौका और 2 छक्का लगाया. इससे पहले गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैच में 58 की औसत से 465 रन बनाए थे. 3 शतक भी जड़ा था. 2003 में टीम इंडिया फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही थी. हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक 9 पारियों में 56 की औसत से 503 रन बना चुके हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 121 का है.

बतौर ओपनर 14 हजार रन पूरे
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं. सहवाग ने 321 मैच में 42 की औसत से 15758 रन बनाए हैं. 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़ा है. 319 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सचिन ने 346 मैच में 48 की औसत से 15335 रन बनाए हैं. 45 शतक और 75 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 200 रन बेस्ट प्रदर्शन है. दूसरी ओर रोहित ने अब तक 312 मैच में 14049 रन बनाए हैं. 40 शतक और 72 अर्धशतक लगाया है.

एक साल से सबसे अधिक छक्के जड़े
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी में 2 छक्के लगाए. इसी के साथ वे एक साल में वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. वे 2023 में अब तक 60 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बैटर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा. डिविलियर्स ने 2015 में सबसे अधिक 58 छक्के जड़े थे. पहली बार कोई भारतीय 50 छक्के तक पहुंचा है. इससे पहले रोहित ने ही 2017 में सबसे अधिक 47 छक्के लगाए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *