भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच महाघमासान का आगाज शानदार तरीके से हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. टीम इंडिया के स्पिनर्स का कहर इस कदर था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर समेट दिया. वहीं, टीम इंडिया के पेसर्स ने भी शानदार गेंदबाजी की. मैच के अंत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद सिराज की एक गलती पर डांट लगा दी, जिसका भुगतान ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा.
भारत ने 150 रन से पहले ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए कंगारू टीम के स्टार पेसर मिशेल स्टार्क ने स्कोरबोर्ड चलाना शुरू कर दिया. पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को परेशान करना शुरू कर दिया. जो ऑस्ट्रेलिया 200 तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही थी, वही 200 पार नजर आने लगी. मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर शानदार चौका लगा दिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/9 हो गया. चौके के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. उन्होंने सिराज को जाकर डांट भी लगाई. जिसके बाद सिराज ने गलती का सुधार किया और अगली ही गेंद पर स्टार्क को पवेलियन भेज दिया.
भारत की तरफ से स्पिनर्स ने किया कमाल
टीम इंडिया के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आधी ऑस्ट्रेलिया टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की तरफ से 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, कुलदीप यादव के खाते में 2 जबकि अश्विन को 1 विकेट मिला. इसके अलावा 4 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते आए जिसमें 2 विकेट बुमराह ने झटके.
200 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया. रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल टीम इंडिया की नैय्या पार लगाते नजर आए.