आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World cup 2024) में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगाई थी. शाह ने कहा था कि यूएसए और वेस्टइंडीज में जून-जुलाई होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित ही होंगे. शाह के इस फैसले को पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी सही बताया है.
सौरभ गांगुली ने कहा, “रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के लिए भारत के कप्तान के रूप में सही विकल्प हैं. जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 50 ओवर के विश्व कप में 10 मैच जीते. वह सच में आसान नहीं है. वह अभी भी हमारी याददाश्त में ताजा है. इसलिए रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं.”
जय शाह (Jay Shah) ने 14 फरवरी बुधवार को कहा था कि हम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भले हार गए हों लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर हमने दिल जीता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे. बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम आज तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.