भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अब तक अपने खेले सभी लीग मुकाबले जीते हैं. भारत एक मात्र टीम है जिसे इस टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिला रही है. नीदरलैंड्स के खिलाफ तो इस जोड़ी ने मिलकर एक नया कीर्तिमान बना डाला.
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन गजब का रहा है. इस टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीतने के बाद टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 9वीं जीत दर्ज करने उतरी. यहां कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने अपने ही अंदाज में पारी का आगाज किया. आते ही दोनों जोड़ी ने गेंदबाजों पर हमला बोला और पावरपले में 91 रन बना डाले. इसमें इन दोनों ही बल्लेबाजों के खाते में 40 से ज्यादा रन थे.
वनडे में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज तक किसी भी वनडे इंटरनेशनल में शुरुआती 10 ओवर में कभी भी ओपनिंग जोड़ी 40 से ज्यादा रन एक साथ नहीं बना पाई थी. नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने यह कमाल कर दिखाया. शुरुआती 10 ओवर में बड़े स्कोर करने के साथ जोनों ही बल्लेबाज ने 40 से ज्यादा रन बनाए तो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. इस दौरान रोहित 42 जबकि शुभमन 47 रन बनाकर खेल रहे थे.