ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने उतरी. हालिया वनडे सीरीज में स्पिन के आगे नाकाम हुई टीम का हाल वैसा ही नजर आया. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने कंगारू बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया. रोहित शर्मा ने जैसी चाल चली वो पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की समझ से परे रही.
भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप पूरी दुनिया की नजर है. टीम इंडिया अपने घर पर खेलने उतरी है और ट्रॉफी जीतने के लिए उसे सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. साल 2011 में अपने घर पर खेलते हुए आखिरी बार भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनीं थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरी टीम इंडिया से हर किसी को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 में अपने घर पर वर्ल्ड कप जीता था. अब वैसा ही करिश्मा हिट मैन से भी दोहराने की उम्मीद की जा रही है.
बतौर कप्तान पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने उतरे रोहित शर्मा की योजना पर हर किया को भरोसा है. घरेलू टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन कप्तानी से उन्होंने 5 बार ट्रॉफी मुंबई इंडियंस को दिलाई है. वह भारत में खेलते हुए विरोधी टीम के खिलाफ बेहतर योजना बनाना जानते हैं.