रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टीम इंडिया के वो कप्तान जो इस वर्ल्ड कप में 10 खिलाड़ियों के आगे ढाल बनकर खड़े हुए हैं. दो मैच निकाल दें तो हर मुकाबले में उन्होंने आतिशी अंदाज में विरोधी टीमों को पीटा है. हिटमैन का विस्फोटक अंदाज टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ, नतीजन ब्लू आर्मी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल समेत लगातार 10 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है. अब इंतजार है ट्रॉफी का, 19 नवंबर को रोहित शर्मा अपने नाम के आगे ट्रॉफी का टैग लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ये वही रोहित शर्मा हैं जो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इग्नोर हुए थे. जिसके बाद हिटमैन ने पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया था.
रोहित की कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में झटका लगा. जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था. लेकिन जब बारी आई क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार यानि वर्ल्ड कप की, तो रोहित की कप्तानी की तारीफ करके कोई भी थक नहीं रहा है. इससे पहले रोहित एंड कंपनी ने एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज की थी. वहीं, अब वर्ल्ड कप में हिटमैन कप्तानी ही नहीं बल्कि अपनी आतिशी बल्लेबाजी से भी विरोधी टीमों को पस्त करते नजर आ रहे हैं. दो मैच निकाल दें तो रोहित के बल्ले से हर मुकबाले में ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिली. अपनी बैटिंग और कप्तानी से उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. इस बीच कई फैंस को हिटमैन के वो दिन याद आ गए जब वे वर्ल्ड कप 2011 में उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना दर्द साझा किया था.
ये बड़ा झटका था- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा न बनने से काफी निराश हूं. यहां से मुझे मूव ऑन होने की जरूरत है. लेकिन इमानदारी से कहूं ये एक बड़ा झटका था…कोई राय.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. जिसके बाद उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ. फैंस रोहित शर्मा के इस रूप को देखकर उनकी तारीफों के कसीदे गढ़ रहे हैं.