रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली है. टीम 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. नवंबर 2022 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार मिली थी. तभी से रोहित टीम की तस्वीर बदलने में जुट गए थे. यानी कप्तान ने एक साल पहले टीम की तस्वीर बदलने की ठान ली थी. यह खुलासा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज नासिर हुसैन ने किया है. पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विराट काेहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को 327 रन पर रोक दिया.
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री के दौरान बताया, टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से बातचीत में कहा था कि हमें बहुत कुछ बदलने की जरूरत है. इसके बाद से रोहित ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी की स्टाइल बदली, बल्कि पूरी टीम के एप्रोच को बदलकर रख दिया. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए सिर्फ 168 रन ही बना सकी थी. जवाब में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद अर्धशतक जड़कर इंग्लिश टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी.
रोहित की पारी सबसे अहम
नासिर हुसैन ने कहा कि मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा, लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को शुरुआत दिलाई. वह सबसे अहम है. उन्हाेंने कहा कि लीग राउंड की बात अलग होती है, जबकि नॉकआउट का दबाव अलग होता है. लेकिन रोहित यहां भी नहीं रूके और एक बार फिर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाकर दूसरे बैटर्स पर से दबाव को कम कर दिया. मालूम हो कि रोहित और शुभमन गिल ने सेमीफाइनल में पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े. रोहित ने 29 गेंद पर 162 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. 4 चौका और 4 छक्का जड़ा.