वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. रोहित एंड कंपनी ने लगातार 5 मुकाबले जीत लिए हैं. अब टीम इंडिया उस घाव को भरने को तैयार है जो टी20 वर्ल्ड 2022 में इंग्लैंड से मिला था. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों धुआंधार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं इंग्लैंड के धुरंधर भारत में फिसड्डी साबित हुए. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जो फैंस को ड्रीम इलेवन पर मालामाल कर सकते हैं.
बल्लेबाजी में बात करें तो विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और जॉनी बेयरिस्टो पर दांव खेला सुरक्षित होगा. राहुल इस वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों में अभी तक महज 1 मुकाबले में आउट हुए हैं. उन्होंने एक मैच में 97 रन की शानदार पारी को भी अंजाम दिया था. बात करें जॉनी बेयरिस्टो तो वे इस टूर्नामेंट में केवल एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स को टीम में रखना सेफ रहेगा. चूंकि लखनऊ का स्पिन ट्रैक है, ऐसे में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा टीम में खासा फायदा दिला सकते हैं. इसके अलावा मोईन अली और लियाम लिविंगस्टन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्वाइंट्स दिला सकते हैं. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ काफी अहम हो सकते हैं. शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ पंजा खोला था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मार्क वुड में से किसी एक पर दांव खेला जा सकता है.
किसे चुने कप्तान और उपकप्तान?
टीम के कप्तान के लिए विराट कोहली के साथ जाना सेफ रहेगा. पिछले मैच में कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया था. इससे पहले वे शतक लगा चुके थे. लगातार दूसरे शतक से कोहली महज 5 रन दूर रह गए. रन मशीन की निरंतरता को देखते हुए निश्चित तौर पर उनपर दांव लगाना सही होगा. इसके अलावा स्पिन ट्रैक और इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उप कप्तानी में कुलदीप यादव पर चांस लेना सही रहेगा.
भारत-इंग्लैंड मैच के लिए ड्रीम-11 टीम
केएल राहुल, जॉनी बेयरिस्टो, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टन, मोहम्मद शमी, मार्क वुड, कुलदीप यादव (उपकप्तान).