रोहित-द्रविड़ को जिस खिलाड़ी पर सबसे कम भरोसा, अब वही बनाएगा चैंपियन! 4 टीम पर अकेले भारी

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. टीम ने अब तक खेले सभी 10 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ट्रॉफी से एक जीत दूर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का यह होम ग्राउंड है और तेज गेंदबाज शमी टी20 लीग में टाइटंस से ही खेलते हैं. लेकिन साल 2023 में उन्हें टीम इंडिया की ओर से कम खेलने का मौका मिला है. वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैच से भी उन्हें बाहर रखा गया था. यानी कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को उन पर अधिक भरोसा नहीं था. लेकिन वर्ल्ड कप के 6 मैच में 23 विकेट लेकर शमी सबसे आगे निकल गए हैं. यानी वे हर मैच में औसतन 4 विकेट ले रहे हैं.

मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा उन्होंने लीग राउंड में श्रीलंका व न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-5 तो इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. यानी 4 टीमों पर वे अकेले भारी पड़े. शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. साल 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 28 वनडे शुभमन गिल ने खेले हैं. दूसरी ओर मोहम्मद शमी को सिर्फ 18 मैच में मौका मिला है. गेंदबाजों की बात करें, तो बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 27 मैच खेले हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 26 तो रोहित शर्मा ने भी 26 वनडे खेले हैं.

औसत सिर्फ 16 का
वनडे में साल 2023 में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो मोहम्मद शमी का औसत सबसे बेहतरीन है. वे अब तक 18 मैच में 16 की औसत से 42 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव ने 27 मैच में 48 विकेट लिए हैं. औसत 19 का है. मोहम्मद सिराज ने 24 मैच में 43 विकेट झटके हैं. औसत 20 का है. साल 2023 में कुलदीप, सिराज और शमी ही सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-3 भारतीय गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा ने 25 मैच में 31 तो जसप्रीत बुमराह ने 16 मैच में 26 विकेट झटके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *